Home देश जयपुर में अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने वाला दूनी जिला टोंक में गिरफ्तार और मादक पदार्थ भी जब्त
जयपुर में अवैध मादक पदार्थ सप्लाई करने वाला दूनी जिला टोंक में गिरफ्तार और मादक पदार्थ भी जब्त
Nov 15, 2019
रिपोर्ट : बी . के अवस्थी , रीडर टाइम्समुंबई : श्री आनंद श्रीवास्तव पुलिस कमिश्नर जयपुर ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की सप्लाई व बिक्री के विरुद्ध पुलिस कमिश्नरेट जयपुर के द्वारा चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन स्वीप के तहत निर्देशानुसार श्री अशोक गुप्ता अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अपराध के निर्देशन
श्री योगेश दाधीच के मार्गदर्शन व श्री अवनीश कुमार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण तथा श्री के अवस्थी सहायक पुलिस आयुक्त चाकसू के सुपर विजन में सीआईयू टीम पुलिस कमिश्नरेट जयपुर की सूचना पर श्री हरिपाल सिंह राठौड़ थानाधिकारी सांगानेर सदर ने वाही करते हुए
दिनांक 11 नवंबर को राम प्रकाश बेरवा पुत्र श्री भूराराम जाति बैरवा उम्र 57 साल और उसके पुत्र हनुमान बैरवा निवासी बैरवा मोहल्ला मेहंदवास जिला टोंक हाल निवासी पदम विहार को पदम बिहार श्री राम की नांगल चोखी ढाणी के पीछे इलाका थाना सांगानेर सदर से 3 किलो अवैध गांजे मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया था ।
जिस पर पुलिस थाना सांगानेर सदर में मुकदमा दर्ज किया जाकर उसका अनुसंधान इंद्रराज मरोड़िया थानाधिकारी शिवदासपुरा के जिम्मे गया था ।थानाधिकारी शिवदासपुरा ने दोनों को कोर्ट में पेश कर 02 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की । दौरान ए पूछताछ गिरफ्तारशुदा हनुमान बैरवा ने सूचना दी कि वह दूनी जिला टोंक के सियाराम मीणा से गांजा खरीद कर लाता है और जयपुर शहर में सप्लाई करता है ।
गिरफ्तार हनुमान बैरवा की सूचना पर आज थानाधिकारी शिवदासपुरा इंद्रराज मरोड़िया ने थानाधिकारी दूनी श्री बाबूलाल के साथ मिलकर कार्यवाही करते हुए जयपुर शहर में हनुमान व अन्य अवैध मादक पदार्थ विक्रेताओं को सप्लाई करने वाले जगदीश नारायण मीणा उर्फ सियाराम मीणा पुत्र श्री लाल मीणा
निवासी दौलतपुरा थाना घाड जिला टोंक हाल शिव टैंट हाउस एवं बर्तन भंडार , श्री ओम प्रकाश चौधरी का मकान में दुकान ,मनपसंद वाली गली आवा रोड दूनी जिला टोंक को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है ।
जगदीश मीणा के पास से 01 किलो 100 ग्राम अवैद्य मादक पदार्थ गांजा भी जप्त किया गया है । जगदीश मीणा उर्फ सियाराम मीणा के कब्जे से मिले अवैध मादक पदार्थ के संबंध में थाना अधिकारी दुनी के द्वारा पुलिस थाना दूनी जिला टोंक पर पृथक से मुकदमा दर्ज किया गया है ।
जगदीश मीणा ने भी अपने इस अवैध मादक पदार्थ तस्करी के गोरख धंधे को कवर देने के लिए और लोगों की आंखों में धूल झोंकने तथा बचने के लिए साधु का वेश धारण किया हुआ है ताकि कोई भी व्यक्ति उसके इस प्रकार के अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री के गोरखधंधे पर तक नहीं पहुंच
सके और किसी को उस पर शक नहीं हो साथ ही उसने फोन के ठेकेदार से लाइसेंस लेकर भांग की लाइसेंस शुदा दुकान होने का भी आङ लोगों के सामने ले रखी है । हनुमान बैरवा के पिताजी राम प्रकाश मीणा को पहले भी पुलिस थाना सांगानेर सदर पर गिरफ्तार किया गया था
तब वह अपनी उम्र और सफेद दाढ़ी मूछ तथा सिर पर सफेद बाल का हवाला देते हुए पुलिस से पुलिस को धोखा देने का असफल प्रयास किया था परंतु पुलिस ने उस पर लगातार निगरानी रखते हुए जैसे ही वह दोबारा अपने पुत्र हनुमान के साथ अवैध मादक पदार्थ दूनी जिला टोंक से खरीद कर लाए दोनों पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया ।
इस प्रकार राम प्रकाश बेरवा पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर अपना यह गोरखधंधा लगातार जारी रखना चाह रहा था परंतु पुलिस की सतर्क निगाहों से बच नहीं सका और उसको और उसके बेटे दोनों को रंगे हाथ गांजे के साथ गिरफ्तार हो गया । हनुमान बैरवा पहले भी जगदीश मीणा से कई बार यह गांजा ले जा चुका है ।
रामप्रकाश बैरवा की उम्र अधिक होने व सिर और मुछ सफेद होने की वजह से कोई उस पर शक भी नहीं कर पाता है कि इतना बुजुर्ग व्यक्ति कोई अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल भी हो सकता है और इसी की आड़ में वह यह गोरख धंधा कर रहा है ।
इसी प्रकार जगदीश मीणा भी साधु के वेश में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रहा है ।गिरफ्तारशुदा मुलजिमो से और भी पूछताछ की जा रही है जिनसे अवैध मादक पदार्थ तस्करी से संबंधित और भी खुलासे होने की संभावना है
कार्यवाही में शामिल टीम
पुलिस कमिश्नर कार्यालय की सीआईयू टीम के हेड कांस्टेबल उमेद सिंह, सुरज्ञान।
श्री हरिपाल सिंह थाना अधिकारी सांगानेर सदर ,कांस्टेबल नरेश ,राजेश व जगदीश ।
इंद्रराज मरोङिया थानाधिकारी शिवदासपुरा, कांस्टेबल हरिसिंह ,इकराम, महिला कांस्टेबल श्वेता ।
श्री बाबूलाल उप निरीक्षक थानाधिकारी दूनी जिला टोंक व हैडकांस्टेबल नंदकिशोर ।