Home सण्डीला नगर पालिका परिषद सण्डीला ने स्वच्छ सर्वेक्षण का किया आयोजन
नगर पालिका परिषद सण्डीला ने स्वच्छ सर्वेक्षण का किया आयोजन
Dec 04, 2019
रिपोर्ट : नगर पालिका परिषद , रीडर टाइम्ससण्डीला : आज दिनाँक 03.12.2019 को नगर पालिका परिषद सण्डीला मे स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 को दृष्टिगत रखते हुये समय 11 बजे मा० कांशीराम कालोनी वार्ड नं० 07 में, समय 1बजे अशराफटोला प्रा०विद्यालय में कार्यक्रम, समय 3 बजे मो० माकूम कुआं, व मो० इमामचौक कल्लू चौधरी मस्जिद के पास नुक्कड नाटक का भव्य आयोजन प्रयास संस्था कुशल कलाकारों द्वारा किया गया जिसमें मा० अध्यक्ष व सदस्यगण श्री महेन्द्र कुमार सोनी, रवि चौधरी, सरताज अली, हसन मक्की व सदस्यपति नसीर अहमद जी का सफाई एवं खाद्य निरीक्षक द्वारा फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया ।नुक्कड नाटक के माध्यम से वहां पर एकत्रित सैकडों लोगों को पालीथीन का प्रयोग न करने पर जागरुक किया गया तथा खुली जगहो पर कूडा न डालने व कूडा निर्धारित स्थान पर ही डालें व खुले में शौंच न करें व अपने मोबाइल पर स्वच्छता ऐप डाउनलोड करने का अनुरोध किया गया इसी क्रम में नगर पालिका परिषद सण्डीला चेयरमैन के द्वारा नगर की जनता से अपील की गयी कि यह शहर आपका हैइसको स्वच्छ बनाये रखें तथा पालीथीन का प्रयोग कदापि न करें, तथा यह भी अपील की गयी कि कोई नागरिक⁄व्यक्ति अपनी दुकान⁄मकान के सामने कूडा न जलाये सफाई के उपरान्त सडक पर कूडा न फेंके, जिससे नगर पालिका परिषद सण्डीला स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 मंे अच्छे अंक पा सके। कार्यक्रम समाप्ति के उपरान्त मा० अध्यक्ष, सदस्यगण महेन्द्र कुमार सोनी, रवि चौधरी, सरताज अली, हसन मक्की व सदस्यपति नसीर अहमद द्वारा नगर की जनता को थैला वितरण किये गये समस्त कार्यक्रम नगर पालिका सण्डीला के मा० अध्यक्ष मो० रईस अन्सारी जी, अधिशासी अधिकारी, वीरेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुये।
जिसमे सण्डीला अध्यक्ष मो0 रईस अन्सारी, अधिशासी अधिकारी, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सदस्यगण, सौरभ कुमार शुक्ला, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, सुनील यादव जलकल अभियन्ता स्वास्थ्य लिपिक प्रकाश कुमार एवं पालिका का समस्त स्टॉफ़ उपस्थित रहा।