रिपोर्ट -आशीष गुप्ता
नगर क्षेत्र के शीतला माता मन्दिर प्रांगण में बने सरोवर में एक के बाद एक हो रही कछुओं की मौत से मन्दिर कमेटी सकते में हैं। अब तक 50 से अधिक कछुओं की मौत पर रहस्य बना हुआ है। मंदिर पर मौजूद लोगों की माने तो इस पर मन्दिर कमेटी के ध्यान न देना और कोई जानकर भी अनजान बनने के कारण इस तरह कछुओं की मौत दिन प्रतिदिन हो रही है। इस तरह मन्दिर प्रांगण में बने सरोवर में हो रही कछुओं की मौत पर तुरंत संज्ञान लेकर स्थाई कार्यवाही करनी चाहिए, लेकिन मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष भी उपरोक्त प्रकरण को जानते हुए भी अनजान बन बैठे हैं।।
Video Player
00:00
00:00