विजय पाल वर्मा , संवाददाता
बलरामपुर, रीडर टाइम्स
बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत वन रेंज क्षेत्र रेहरा बाजार के किशुनपुर बीट में जंगल मे हो रहा है मंगल, जो जिम्मेदार खुद ही अपनी देख-रेख में करवा रहे है।बताते चले कि पिछले कई दिनों से सूत्रों के हवाले से खबर मिल रही थी कि वन रेंज क्षेत्र के किशुनपुर ग्रंट में जंगल मे कीमती बेत की कटान हो रही है जिसकी हक़ीक़त जानने के लिए रीडर टाइम्स मीडिया की टीम ने जंगल मे जाकर तहकीकात करी तो पाया कि जंगल मे लगभग दर्जनों की संख्या में लोग काम कर रहे थे,जो जंगल में बेत की कटान कर रहे थे और बेत की कटान कर बेत को जंगल के बाहर बोझ बनाकर इकट्टा किये हुए थे।
नज़दीक जाकर जब इकट्ठा किए गए बेत के बोझ की गणना की गयी तो तकरीबन 52 बोझ बेत जंगल से काट कर जंगल के बाहर इक्कठा किया गया था, जिसको अपने कब्जे में लेकर वन रक्षक ने कार्यवाही किए जाने की बात कही है। वही काटे गए बेत के संबंध में वन दरोगा मो0 इबरार को सूचना दी गयी थी जिस पर उन्होंने मौके पर जाकर जाँच की और बताया कि बेत को उमापाल सिंह ने कब्जे में ले रखा है, जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।वही जंगल मे बेत की कटान कर रहे लोगों से जब जानकारी की गयी तो उन लोगो ने बताया कि हम लोग बहराइच से आए हुए है, और जखौली में रुके हुए है। लोग बताते हैं कि जंगल में यह कटान एक रसूखदार ठेकेदार राजेश श्रीवास्तव के द्वारा करवाई जा रही है जो बहराइच जिले का निवासी है।