संवाददाता ( रमेश कुमार शर्मा)
रीडर टाइम्स
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अंतर्गत विकासखंड रेहरा बाजार के सादुल्लाह नगर में किसान कान्वेंट स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया । और मुख्य अतिथि के रुप में डॉ कासिम अनवर हाशमी जी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जुनैद अहमद जी ने बताया कि आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को हमारा संविधान लागू हुआ था । नए भारतीय संविधान को भारतीय संविधान सभा द्वारा स्केच और अनुमोदित किया गया और हर साल 26 जनवरी को भारत के गणतंत्र देश के रूप में मनाने का संकल्प लिया गया। एवं बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर मन मोह लिया।इस अवसर पर सहायक अध्यापक- जफरुल आबदीन, कासिम अली, अश्वनी कुमार, काजल गुप्ता, अर्पणा जयसवाल, सृष्टि, सबीना सिद्दिकी, नुसरत फातमा, सीता यादव, हुमैरा सिद्दीकी, शमा बानो ।अनुचर – अजय श्रीवास्तव, श्याम कुमारी।अन्य गणमान्य- ललित श्रीवास्तव, बिंदेश्वरी प्रसाद द्विवेदी, विनोद श्रीवास्तव, नीरज पांडे, तौसीम हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।