कोरोना वायरस से बढ़ा मौत का अकड़ा तीन संदिग्ध मरीज आर. एम. एल.में भर्ती

 

 

प्राची सिंह
रीडर
टाइम्स डेस्क

अब तक 1 ,975 लोगो को हो चूका हैं संक्रमण

324 लोगो की हालत गंभीर हैं

 

चीन कोरोना वायरस से मौत का अकड़ा बढ़ता ही जा रहा हैं|चीन की लगातार कोशिश के बावजूद मरने वालो की सख्या लगातार बढ़ती ही जा रही हैं चीन में मरने वालो की सख्या 106 हो गयी हैं जब की 1300 नए मामले सामने आए हैं इस बीच चीन में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस के सक्रमण को लेकर केंद्रीय स्वस्थ मंत्रालय सतर्क हैं चीन से आने वाले यात्रियों का एयरपोर्ट पर थर्मल स्कैनिग की जा रही हैं अस्पताल के अनुसार तीन मरीज पुरुष हैं जिसमे से दो दिल्ली एक गाजियाबाद के रहने वाले दो मरीज चीन से दिल्ली लौटे हैं। अस्पताल में कोरोना वायरस के संभावित पीड़ितों के इलाज के लिए अलग वार्ड बनाए गए हैं।

क्या हैं लक्षण

  कोरोना वायरस के संक्रमण से बुखार, जुकाम, खांसी, सांस की नली व फेफड़े में संक्रमण। सांस लेने में तकलीफ, नाक बहना और गले में खरास जैसी समस्या उत्पन्न होती

क्या है बचाव के लक्षण

डॉक्टर कहते हैं कि यदि किसी को खांसी जुकाम हो तो उसके नजदीक किसी को नहीं जाना चाहिए। हाथ नियमित रूप से साफ        करना चाहिए। इसके अलावा खूब पानी पीना चाहिए।