संवाददाता (विजय पाल वर्मा )
रीडर टाइम्स
बलरामपुर सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत गनवरिया में आज दो वर्षों से संबंधित सफाई कर्मी गायब है जबकि ग्राम पंचायत विकास भवन कार्यालय से मात्र 500 मी0 की दूरी पर स्थिति है, अभी जल्द बरसात हो जाने के कारण सारी नालियां, देव स्थान, विद्यालय,व शौचालय की स्थिति अत्यंत दयनीय है!इस संबंध में जब ग्राम प्रधान सौरभ त्रिपाठी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि सफाई कर्मी की नियक्ति को लेकर अप्रैल 2018से लगातार अब तक डी पी आर ओ, बी डी ओ, ए डी ओ पंचायत से सैकड़ो बार शिकायत पत्र के माध्यम से संपर्क किया लेकिन संबंधित अधिकारियों ने आज तक आश्वाशन के अलावा कुछ नही दिया!ग्राम पंचायत में संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका को खारिज नही किया जा सकता है, प्रधान ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा पता नही किस तरीके से विभाग सफाई कर्मियों का वेतन निर्गत करते है इसकी जांच होनी चाहिए!ग्राम पंचायत के ओम प्रकाश पांडेय,चैतू पल,साधुशरण,आशीष श्रीवास्तव,दया शंकर,मो यासीन, संजीव कुमार, अनिल शुक्ल, दिलीप श्रीवास्तव ,मो नईम, मनोज कुमार, आदित्य प्रसाद,शिव कुमार पांडेय आदि ने जल्द से जल्द सफाई कराने की मांग की है।