रीडर टाइम्स डेस्क (शिखा गौड़ )
अयोध्या, घटना सोमवार देर रात की है।रुदौली के पटरंगा थाना क्षेत्र के एक गांव में बहू को घर में ही प्रेमी के साथ आपत्तिजनक अवस्था में देखने से भड़के ससुर ने दोनों की नाक काट डाली। शोर-शराबा सुनकर काफी लोग वह आगे और मामला गंभीर होता देख विवाहिता ने प्रेमी को भूसे की कोठरी में छिपा दिया |लेकिन गुस्से में आए होए लोगो ने उसे तालाश लिया घर से बाहर निकर जमकर पिता ससुर ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस बुलाई। पुलिस ने घायलावस्था में दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत नाजुक देखकर रात में ही जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सूचना पाकर सीओ रुदौली डॉ. धर्मेंद्र कुमार यादव ने मौके पर पहुंचे।उसका पति दो वर्ष से सऊदी अरब में रहकर मजदूरी करता है। पति की गैर मौजूदगी में पत्नी का संबंध गांव के ही एक युवक से हो गया। युवक टैक्सी चलाता है।
• पिटाई से दोनों की हालत गंभीर ट्रामा रेफर। विवाहिता पांच बच्चों की है मां। पति दो वर्ष से सऊदी अरब में रहकर करता है मजदूरी|