गोपाल द्विवेदी बॉयोरो चीफ
रीडर टाइम्स (हरदोई)
प्राथमिक चिकित्सा हेतु झांकी के साथ रही रेड क्रॉस टीम व डॉक्टर
हरदोई/ 2 फरवरी ताकि झांकियों के दौरान किसी के घायल हो जाने पर उसे प्राथमिक चिकित्सा दी जा सके,इस लिहाज से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने डॉक्टरों की एक टीम निकल रही श्रीराम बारात की झांकियों के साथ लगी रही।
रेडक्रॉस सोसायटी की फर्स्ट एड टीम ने रामलीला समिति द्वारा निकाली जाने वाली श्रीराम बारात झांकी में बारात के साथ लगातार साथ रह कर प्रतिभाग किया। विदित हो कि श्री राम बारात में ढेरों बच्चे व लोग प्रतिभाग करते हैं। कई बार किसी प्रकार की दुर्घटना या तबियत बिगड़ जाने पर प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता पड़ जाती है है। इस बार रेडक्रास सोसाइटी के सभापति डॉ रमेश अग्रवाल के द्वारा डॉक्टरों व रेडक्रास वालंटियर्स की टीम को इस श्रीराम बारात झांकी के साथ भेजा गया, जिससे कि किसी दुर्घटना पर तुरंत सहायता प्रदान की जा सके।टीम में डॉ कलीमुल्ला कुरेशी,एम के दीक्षित,महेश चंद्रा व करुणा शंकर द्विवेदी व अन्य वालंटियर ने सहयोग किया। इस टीम ने लगातार झांकी के साथ पैदल रहकर नगर में भ्रमण किया, जिससे कि आवश्यकता पड़ने पर प्राथमिक चिकित्सा तुरंत उपलब्ध कराई जा सके।