प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर की जा रही है ओवरलोडिंग

रिपोर्ट :- आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स 

2
संडीला/हरदोई ।  प्रदेश सरकार बनने के बाद कई घोषणाएं की गई जिसमें गड्ढा मुक्त सड़क तथा अंडरलोडिग भी शामिल थी, किन्तु कुछ लोगों द्वारा आज भी प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर ओवरलोडिंग की जा रही है।  बताते चलें कि योगी सरकार ने गड्ढामुक्त सड़क कराने को ध्यान में रखते हुए ही ओवरलोडिंग पर प्रतिबंध लगाया था। सरकार की मंशा थी कि जब गाड़िया अंडरलोड़ चलेंगी तो सड़कों के रखरखाव में कम व्यय होगा तथा वह अधिक समय तक गड्ढा मुक्त रह सकेंगी। किन्तु कुछ लोभियों द्वारा आज भी ओवरलोड़िंग कर मौरंग, गिट्टी आदि का कारोबार किया जा रहा है।
1
बुधवार को जब हरदोई रोड पर मौरंग से भरी ओवरलोड़ कई गाड़ियां आकर रूकी जो मौरंग न दिखे इसके लिए ऊपर से तरपाल बांध रखा था। तब इसकी सूचना कुछ लोगों द्वारा क्षेत्राधिकारी व कोतवाली सण्डीला में दी गयी। सूचना मिलने के बाद जबतक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक सभी गाड़िया इधर-उधर भगा ले गये। लोगों के अनुसार ज्यादा मौरंग और डस्ट आदि की गाड़िया गौसगंज रोड़ या उन्नाव रोड़ से ही आती हैं  । यदि प्रशासन इन मार्गो पर सुबह से ही चेकिंग करे तो ओवरलोड़िग की गाड़ियां पकड़ी जा सकती है।