संवाददाता विनोद गिरि बहराइच
रीडर टाइम्स
बहराइच लोकप्रिय सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद जनहित से जुड़े कार्यो के प्रति नगर पालिका परिषद नानपारा के जिम्मेदार नही लें रहे सुध, राढ़न टोला राकेश टाकीज से इमामगंज चौराहे से बाईपास हाईवे तक के हजारो घरों में संक्रामित काला व बदबूदार पानी की सप्लाई से मुहल्ले वालो में आक्रोश। बताते चले सैकडो समस्याओ के अंबार को देखते हुऐ एवं निष्क्रिय नगर पालिका परिषद से निजात पाने के लिए नानपारा के लोग, नानपारा को जिला बनाए जाने की मांग वर्षो के करते आ रहे है। शासन-प्रशासन से लेकर राजनीतिक गलियारो तक लोगों द्बारा प्रयास किया जा रहा फिर भी नगर पालिका है की सुधारने का नाम ही नही लें रहा है। वही कुंभकर्ण की नींद में सोए नानपारा नगर पालिका के जिम्मेदार हजारो लोगों के सेहत के साथ बेदस्तूर खिलवाड़ अनवरत जारी है। मोहल्ले वालों की माने तो बदबूदार पानी से निजात के लिए कई बार परिषद अधिकारियो/ चेयरमैन से करने पर सिर्फ और सिर्फ आश्वासन की घुट्टी ही मिलती है। अशोक तिवारी ए.ओ. नगर पालिका परिषद नानपारा का कहना है की अभी दो -तीन स्थानो पर सीवर लीकेज की मरम्मत की गई है जल्द ही राढ़न टोला में बदबूदार पानी की समस्या का निराकरण कराया जाएगा।