संवाददाता राजेश कुमार वर्मा
रीडर टाइम्स
• आयोजन में बच्चो को दी गई जानकारिया
गोण्डा जनपद मेंसफल शुरुआत के तहत गावी हिंदुस्तान यूनीलीवर के संयुक्त तत्वाधान में स्वक्षता पर आधारित कार्यक्रम का आयोजन इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के पूर्व मा0 विद्द्यालय मेंहनौन में हुआ।यहां पर सफलता कोच ने स्वक्षता संबंधी अनेक प्रकार की उपयोगी जानकारियां बच्चो को प्रदान की।
सफलता कोच ने बच्चो को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और क्षेत्र में चलाये जा रहे इस खाश कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।कोच ने टीकाकरण सहित खाना खाने से पूर्व व शौच के बाद साबुन से ठीक तरह से हाथ धोने की आदतों के लिए बच्चो को प्रेरित किया। साथ ही बच्चो को हाथ धोने के बेहतर तरीके भी सिखाये। खाश तरीके से उनको करके दिखाया गया कि सिर्फ पानी या राख अथवा मिट्टी से हाथ धोने के बाद भी हथेलियों पर किस तरह से खतरनाक बैक्टीरिया मौजूद रहते है।इस अवसर पर नंदनी देवी, प्रमोद मिश्रा, शिव प्रकाश, अरुण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।