संवाददाता विनोद गिरि बहराइच
रीडर टाइम्स
बहराइच वन संरक्षक/प्रभागीय वनाधिकारी, कतर्निायाघाट वन्य जीव प्रभाग बहराइच जीपी सिंह ने बताया कि अवैध कटान एवं अवैध शिकार पर प्रभावी नियंत्रण के सम्बंध में चलाये जा रहे अभियान के दौरान गश्ती दल द्वारा 12 फरवरी 2020 को अपरान्ह 02ः30 बजे थाना कोतवाली मुर्तिहा अन्तर्गत निवासी ग्राम नई बस्ती दीनानाथ आयु 60 वर्ष पुत्र विश्वनाथ व निवासी निधिपुरवा के संतोष आयु 32 वर्ष पुत्र लाल बहादुर को मुर्तिहा रेंज के तारानगर बीट सं. 20 व कक्ष सं. 15 के बाघ संरक्षित क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश कर संरक्षित वन्य जीव जंगली सुअर का शिकार करते हुए गिरफ्तार कर 13 फरवरी 2020 को मा. न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। मा. न्यायालय द्वारा अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। श्री सिंह ने बताया कि अभियुक्त के विरूद्ध वन अपराध संख्या 15/2019-20 अन्तर्गत वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 यथा संशोधित-2006 की धारा 9/27/29/31/39/44/50/51(सी)/52 अन्तर्गत केस दर्ज किया गया है।डीएफओ श्री सिंह ने बताया कि बरामदगी की कार्यवाही में उपराजिक हनुमान दास श्रीवास्तव, वन रक्षक योगेश प्रताप सिंह, वन्य जीव रक्षक प्रवेश कुमार व वाचर विनोद शामिल रहे। अवैध शिकारियों के पास से जंगली सुअर मृत अवस्था में तथा बांका 02 अदद की बरामदगी की गयी है।