जयपुर परकोटे में खाकऔर धुंआ धुंआ हुआ इंदिरा बाजार

 संवाददाता राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स

जयपुर परकोटे के इंदिरा बाजार में हुआ बड़ा हादसा,पटाखों की चिंगारी से 10 दुकाने जलकर हुई

जयपुर:शनिवार को जयपुर के परकोटे स्थित इंदिरा बाजार में पटाखों से भयंकर आग लग गई ।यह आग इतनी भयानक थी कि इसने आसपास की कई दुकानों को अपनी चपेट में लिया इस आग और धुएँ को कई किलोमीटर दूर से ही देखा जा सकता था ।इस दौरान शहर की करीब 20 से अधिक दमकलों ने 60 से अधिक फेरे लगाकर आग बुझाकर दमकलों पर काबू करने का प्रयास किया लेकिन चार घण्टे तक आग और धुँआ कम नही हुआ ।शाम करीब पांच बजे तक आग बुझ चुकी थीं कि फिर अचानक से एक रॉकेट का धमाका हुआ जिससे लोग इधर उधर भागने लगे। दमकलकर्मियों ने फिर से मोर्चा सम्भाल आग पर काबू पाया। इससे पहले आग से इंदिरा बाजार की दुकान नंबर :21,22,23,24,25 और सामने स्थित दुकान नम्बर:260,261,262,263,264 में आग से भारी नुकसान हुआ है| भीड़भाड़ वाले सँकरे बाजार में स्थित पटाखे की दुकान में लगी इस आग से आसपास स्थित कई दुकानो को चपेट में ले दर्जनभर व्यापारियों की आंखों में आंसू ला दिए ।उन व्यापारियों की आंखों के सामने ही उनकी दुकान धूं धूं कर जल गई ।जब आग बुझी तो दुकान में जला हुआ फर्नीचर, कपड़े,दरकी हुई काली दीवारें थी ।हर किसी की जुबान पर एक ही सवाल था कि आखिर ऐसे सँकरे बाजारों में पटाखों की दुकान क्यों?गनीमत रही कि कोई भी जनहानि नही हुई अन्यथा इसका जिम्मेदार कौन होता?

स्थानीय जनता ने बढ़ाए मदद के हाथ
सँकरा बाजार होने के कारण दमकलों को आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी लेकिन स्थानीय लोगों ने मदद कर दमकलों को आने जाने के लिए रास्ता देने में मदद की जिससे आग बुझाने के कार्य मे तेजी आई ।कुछ लोगों ने खुद भी पानी की बाल्टी से आग बुझाई ।इस दौरान तमाशबीनों की भीड़ जमा रही जिन्हें हटाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी|दुकानदार द्वारा पटाखा जलाकर दिखाने की आशंका के चलते आग लगने की है आशंका, दुकानदार हुआ गायब,पुलिस कार्यवाही जारी|पुलिस को सूचना मिली है कि दूकानदार ने पटाखा जलाकर दिखाया था जिसकी चिंगारी से ही दुकान में आग लगी है हालांकि इसकी पुष्टि नही हुई है ।यह दुकान नम्बर 23 पूनम फायर वर्कस नाम से किशन नामक व्यक्ति की है ।इस बीच पुलिस ने दुकानदार पर लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और दुकानदार का पटाखों का लाइसेंस रदद् कर दिया है ।पुलिस ने मौके से एफएसएल के साक्ष्य भी जुटाए है व जांच कार्यवाही जारी है ।

इस नाकामी के कौन कौन है जिम्मेदार
पुलिस:यह वह विभाग है जो पटाखों की दुकान के लाइसेंस देता है ।पुलिस जिम्मेदार इसलिए है कि इसने आसपास की कपड़ो की दुकानों,आबादी और सम्भावित खतरों का आकलन नही किया ।

नगर निगम
इसके अंतर्गत आने वाला अग्निशमन विभाग आग से सुरक्षा के उपकरणों का जायजा लेकर एनओसी जारी करता है ।

दुकानदार

वर्षो से दुकान चल रही है फिर भी आग से सुरक्षा के कोई इंतजाम नही किए ।अग्निशमन यन्त्र भी दुकान में नही लगाए ।