संवाददाता राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर। राजधानी जयपुर में भी लोगों में महाशिवरात्रि का उमंग और उत्साह छाने लग गया है। शिवालयों में धार्मिक आयोजनों का दौर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में जयपुर से नजदीक स्थित बस्सी उपखंड क्षेत्र का सबसे बड़े धार्मिक स्थल नईनाथ धाम का दो दिवसीय लक्खी मेला आज सुबह महाआरती के साथ शुरू हुआ। हालांकि मुख्य मेला अभी महाशिवरात्रि को भरेगा। आज प्रदोष होने की वजह से प्रात: से ही हजारों की संख्या में भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। दो दिवसीय लक्खी मेले में आज से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। मेले में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। सुबह से ही मेले में कनक दंडवत करते हुए श्रद्धालु के पहुंचने का सिलसिला जारी है। नवविवाहित जोड़े भी ढोक लगाने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं पैदल यात्राएं आने का सिलसिला शुरू हो चुका है। मेले को लेकर पुलिस ने कानून व्यवस्था संभाल रखी है।सांयकाल में सजाई जाएगी भोले की विशेष झांकी इस मेले मेंआने वाले वाहनों के लिए पार्किग की विशेष व्यवस्था की गई है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को गणेश मोड़ के पास दूसरी ओर रास्ते में बोड्या में वाहन पार्किंग कराई जा रही है। मेले में एनसीसी व स्काउट/ गाइड दर्शनार्थियों को मंदिर तक पहुंचाने में जुटे हुए हैं। देर शाम को विशेष झांकी सजायी जाएगी और रात्रि को जागरण भी होगा। मंदिर परिसर व मेले के आस-पास लाइटों की विशेष व्यवस्था की गई है। मेले के दौरान सीसीटीवी कैमरों से विशेष निगरानी रखी जा रही है।