हरदोई/सण्डीला – उत्तर प्रदेश ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति की रविवार को एक बैठक तहसील सण्डीला के कार्यालय पर आहुत की गई जिसकी अध्यक्षता उ0प्र0 ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष श्री आचार्य बृजकुमार दीक्षित जी के नेतृत्व में की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए श्री दीक्षित जी ने कहा पत्रकार लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ है। जिसका स्वंय आज पत्रकारिता करने के लिए अस्तित्व खतरे में है।
इसलिए पत्रकार बन्धुओं को संगठित करना आज की प्रथम मांग है, व साथ ही बताया कि पत्रकारिता क्षेत्र में आपराधिक तत्वों के आगमन के चलते आज पत्रकारिता पर कई तरह के प्रश्न चिन्ह लगे हुए है, इसलिए श्री दीक्षित जी अपने संगठन का उत्तम नेतृत्व करने का आश्वासन दिया साथ ही संगठन में किसी भी प्रकार के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पत्रकारों के जुड़ने पर कड़ा विरोध जताया। इस अवसर पर सण्डीला निवासी शिवम शर्मा को तहसील सण्डीला कार्यकारिणी का तहसील अध्यक्ष व आशीष गुप्ता को उपाध्यक्ष व एस0एच0 रिजवी को तहसील सण्डीला का प्रभारी नियुक्त किया गया, इन तीनो पत्रकारों की संगठन में पद नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना भी किया। इस अवसर पर अन्य सदस्यगण में सुनील सिंह राठौर, चन्द्र प्रकाश मौर्या, उदय प्रताप चौरसिया, रोहित भारती, कौशिक चौरसिया आदि उपस्थित रहे।