संवाददाता राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर,दौसा पदोन्नति में आरक्षण की मांग को लेकर भीम आर्मी ने सोशल मीडिया पर कल रविवार को भारत बंद का आह्वान किया था हालांकि बन्द को लेकर कोई अधिकारिक निर्णय नही लिया गया लेकिन पुलिस ने इसको लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया था ।बन्द के आह्वान पर जयपुर पुलिस कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव ने विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की ।प्रदर्शनकारी द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के प्रदर्शनकारी सुबह 11 बजे अल्बर्ट हॉल पर एकत्रित होंगे और उसके बाद घर चले जाएँगे व पद्दोन्नति में आरक्षण की मांग पर बन्द किया जाएगा जिसके चलते रविवार को पुलिस प्रशासन को प्रदेशभर में अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए थे ।इसके साथ ही आरएसी(राजस्थान आर्म्ड कोर) की चार कम्पनियां तैनात की गई थी ।प्रदेशभर में कल पुलिस प्रशासन खासा अलर्ट रहा ।संवेदनशील इलाको में पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया था ।हालांकि इस दौरान आमजन और व्यापारियों पर इसका कोई असर नही दिखाई दिया ।जयपुर,दौसा आदि शहरों में रविवार को भी सामान्य दिनों की तरह व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले और लोगों ने जमकर खरीददारी भी की ।जयपुर में सिंधी कैम्प,चांदपोल,अजमेरी गेट,इंदिरा बाजार आदि स्थानों पर बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले व दौसा शहर में आगरा रोड, लालसोट रोड़ पर सामान्य दिनों की तरह बाजार खुले दिखाई दिए ।प्रदेश में कुछ एक स्थानो पर कुछ प्रदर्शन हुए थे परंतु बन्द का असर कही दिखाई नही दिया।इधर दौसा ज़िले के लालसोट कस्बे में न्यायालय द्वारा प्रमोशन में आरक्षण समाप्त करने के निर्णय के विरोध में कुछ युवा बगैर अनुमति लिए रैली निकाल रहे थे जिन्हें पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने समझा कर वापिस भेज दिया ।इस दौरान कस्बे में शांति रही ।लोगो ने बताया कि हमेशा की तरह व्यापार मण्डल की तरफ से अमावस्या तिथि को अवकाश रहता है फिर भी जो दुकाने खुलती है वो खुली रही ।भारत बन्द के आह्वान का कोइ असर नही दिखाई दिया। गौरतलब है कि दो साल पहले इसी बन्द के आह्वान के दौरान शहर ने काफी बवाल हुआ था उस अनुभव से सबक लेते हुए पुलिस प्रशासन पहले से ही अलर्ट मोड़ पर आ गया था।पदोन्नति में आरक्षण की मांग करने वाली भीम सेना की भारत बन्द की अपील का प्रदेश मे नही हुआ कोई असर,सामान्य दिनों की तरह खुले बाजार,पुलिस प्रशासन रहा दिनभर अलर्ट