लखनऊ से संवाददाता सौरभ सैनी- रीडर टाइम
आज की मतलबी दुनिया में हर शख्स दूसरे से किसी न किसी मतलब से जुड़ा हुआ है बिना फायदे के कोई किसी की मदद नहीं करता है लेकिन कलयुग के इस को चलन में कुछ ऐसे लेख लोग भी होते हैं जो लेने देने की राजनीति से उठकर शुद्ध मानवता के लिए अपना सब कुछ निछावर कर देते हैं ऐसा ही एक उदाहरण है इंडियन रोटी बैंक सामाजिक संस्था जो इस संस्था के माध्यम से गरीब और बेसहारा भूखे पेटों को भरने का काम करते हैं इसी क्रम में इंडियन रोटी बैंक परिवार ने दिनांक 1 मार्च 2020 को एक साथ 13 राज्यों और 75 जिलों में नूडल्स दे मनाया है इस मुद्दे के जरिए गरीब और असहाय बच्चों और और बुजुर्गों को चेहरे पर खुशियां लाने के लिए नूडल्स ब्यूटीफुल चॉकलेट वर्क एक देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने की कोशिश की है गई है जिससे इंडियन रोटी बैंक का संदेश इंडियन रोटी बैंक का सपना भूखा ना होते कोई अपना जन-जन में पहुंचा सकें । उत्तर प्रदेश राज्य के लखनऊ शहर में भी इंडियन रोटी बैंक परिवार की तरफ से हनुमान सेतु के समीप स्थान पर गरीब व मुफ़लिस बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाने के लिए इंडियन रोटी बैंक पहुंचा. मुख्य अतिथि के तौर पर आये ललित तिवारी जी उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन लखनऊ तथा विशिष्ट अतिथि विजय कांत मिश्रा जी ( चाचा जी) ने इस अवसर पर उद्घाटन करके बच्चों को तोहफ़े देते हुए कहा कि समाज में जो वर्ग पिछड़ गया है उस को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी भी हम सबकी हैं अत: जो लोग आर्थिक रूप से मजबूत हैं उन्हें चाहिए कि गरीब व असहाय की मदद करें. यह उनकी मजबूरी नहीं बल्कि जिम्मेदारी है. इस कार्यक्रम के दौरान विशेष अतिथि मेजर आशीष चतुर्वेदी, सुनील पांडे एडवोकेट हाई कोर्ट लखनऊ, महाप्रबंधक एच ए एल श्री वेणुगोपालन मोहित शर्मा जिला कोऑर्डिनेटर लखनऊ , सुजाता वेणुगोपालन (एच ए एल लेडीज़ क्लब चैरिटी हैड), अधिवक्ता नीलम यादव, अरुण यादव, डा. प्रियंका मौर्य, अभिनेत्री गरिमा सूद,ओम सिंह, अध्यक्ष, चैतन्य वेलफेयर एंड फाउंडेशन, आदि उपस्थित रहे. इस अवसर पर इंडियन रोटी बैंक अलीगंज, गोमतीनगर व त्रिवेणीनगर यूनिट तथा लखनऊ जिला और राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर टीम के प्रमुख सदस्य विकास गुप्ता, संतोष वर्मा, अर्शी जी, मधुबाला चौधरी, सीमा पांडेय, विकास मोहन, राकेश चौधरी, स्वाति दुबे, ब्रिगेडियर बिष्ट, मंजू टंडन, आरती सहाय, अंजू मिश्रा, भूपेंद मिश्रा, राखी लखन, पूजा शुक्ला, मोहनी शुक्ला, राहुल आनंद, आदि सेवाभाव से बच्चों को विभिन्न भेंट प्रदान करते रहे।