लखनऊ से सौरभ सैनी रीडर टाइम्स
साधना श्री इकाई लखनऊ के द्वारा आयोजित भव्य राम कथा का आयोजन दिनांक 3/3/ 2020 से लेकर 9/3 /2020 तक मां आदि गंगा गोमती के तट पर स्थित महासरस्वती मंदिर के प्रांगण में लेटे हनुमान के बगल में सुनिश्चित हुआ है इस कार्यक्रम के संयोजक होने के नाते सूरज शुक्ला जी ने कहा है कि हम साधना श्री के माध्यम से जल जंगल और जवानों के स्वास्थ्य स्वालंबन और प्राचीन संस्कृति के भावना से धर्म अध्यात्म के द्वारा पर्यावरण को सुरक्षित एवं समृद्धि की तरफ ले जा सकते हैं उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम मैं श्री मुकेश आनंद महाराज जी के मुखारविंद से हम सभी श्रोता गण भगवान श्री राम के जीवन चरित्रों के साथ साथ संपूर्ण मानवता जिसमें पशु पक्षी पेड़-पौधे जीव जंतु के साथ उनका कैसा व्यवहार रहा है इसको हर जनमानस को अपने में चरितार्थ करना चाहिए इस कार्यक्रम के स्थापना दिवस के दिन मुख्य स्रोत के रूप में नीलकंठ तिवारी जी मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का रहना होगा इस कार्यक्रम में साधना श्री के लखनऊ इकाई के पर्यावरण सेवकों के साथ साथ प्रबंध न्यासी शिवम भूषण जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष वैभव तिवारी जी प्रदेश युवा शक्ति संयोजक सतीश जय कृष्ण तिवारी जी शरणम अभिषेक अमित आदि लोग उपस्थित रहेंगे |
संयोजक सूरज शुक्ल संयोजक युवाशक्ति उत्तर प्रदेश व कार्यक्रम संयोजक आयोजक विशेष – साधनाश्री लखनऊ इकाई