सी0 ए0 ए0 व् एन0 आर0 सी0 पर चर्चा सन्दर्भ

 

संवाददाता सौरभ सैनी

रीडर टाइम्स 

लखनऊ, पुरे देश में सी0ए0ए0 व् एन0आर0सी0 पर चर्चा हो रही हैं|इसी सन्दर्भ में नवीन समाजवादी दल सहयोगी दल भाजपा ने समझाव – बुझाव अभियान के अंतर्गत एन आर सी के समर्थन में प्रेस वार्ता आयोजित की हैं दल के राष्ट्रिय उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह आपके माध्यम से सी0ए0ए0व       एन0आर0सी0 सन्दर्भ में कहना चाहते हैं की देश के अल्पसंख्यक चाहे वह मुसलमान हो या अन्य सी0ए0 ए0में किसी की नागरिकता जाने वाली नहीं हैं और न ही कोई सम्मान किसी का जा रहा हैं समाजवादी दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष स्नेहलता यादव ने पुरे प्रदेश में एन0आर0सी0 के समर्थन में समझाव बुझाव अभियान के माध्यम से लोगो को समझाने का कार्य किया हैं| यह अभियान मार्च तक चलेगा ,सी0ए0ए0 व् एन0आर0सी0 के सन्दर्भ में विपक्षी पार्टियों ने जैसे कॉंग्रेस ,उ०प्र० में सपा, बसपा ने देश की जनता को भ्रमित करने और गुमराह करने का काम किया हैं|देश के बजट में भारत सरकार ने गरीब किसान मजबूर और जिनके पास अपना घर व्यवसाय नहीं हैं उनको मकान और व्यवसाय के लिए लाखो रूपए बैंक से बिना किसी गारंटी के उपलब्ध कराने का कार्य किया हैं यहाँ सुविधा भारत के ही गरीबो को दी जाए इसलिए एन0आर0सी0का प्राविधान सरकार ने किया हैं चूँकि पड़ोसी देशो से भारी संख्या में घुसपैठी भारत आ चुके हैं जिन्हे हमारे गरीब बेसहारा लोगो से अलग रखा गया जाए और भारतीय सुविधाओं को यह घुसपैठी न उठा पाये यही मूल कारण एन0आर0सी0  बनाने का हैं जबकि देश के मुस्लिम समाज के लोग इसको नहीं समझ प् रहे हैं और सी0ए0ए0 हटाने की मांग कर रहे हैं जो देश हित में नहीं हैं|