नईदिल्ली : प्रख्यात अधिवक्ता एच.एच फुल्का पंजाब में आम आदमी पार्टी का चेहरा हो सकते है .पिछले तीस वर्षो से फुल्का १९८४ में हुए सिख विरोधी दंगो में पीड़ित पक्ष के वकील रहे है और २०१४ में आप में शामिल हुए .गौरतलब है की सी.एम.पद के लिए भगवंत मान और नवजोत सिंह सिद्धू का नाम भी चल रहा है लेकिन पार्टी भगवंत का नाम कई विवादों में होने के कारण फ़िलहाल उनके नाम पैर विचार नहीं कर रही है.और बी. जे. पी के बागी नेता सिद्धू को पार्टी सूत्रों ने पहले ही साफ़ कर दिया था की पंजाब में वो पार्टी का चेहरा नहीं होंगे.
केजरीवाल इन दिनों आत्म शुद्धि साधना के लिए हिमांचल प्रवास कर रहे है .सूत्रों के हवाले से पता चला है की उनके लौटते ही पार्टी फुल्का के नाम का एलान कर सकती है.पहले दिल्ली के सी.एम केजरीवाल का नाम पंजाब के सी.एम के लिए भी चला था लेकिन केजरीवाल ने दिल्ली छोड़ने से साफ़ इंकार कर दिया था .