संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
• अपरहण की घटना के 2 घंटे बाद में किया महिला को दस्तयाब
लालसोट,उपखंड मुख्यालय के मंडावरी गांव में रामकेश पुत्र पड़ता दी जाती मीणा उम्र 29 साल शीतला माता की ढाणी मंडावरी ने मंडावरी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके साले व सालाहेली को पिंटू एवं उसके साथी घर से उठाकर ले गए हैं जिस पर मण्डावरी थाना प्रभारी हरदयाल मीणा के नेतृत्व में टीम गठित कर अपहरणकर्ताओं का मण्डावरी पुलिस ने पीछा किया।इस दौरान पुलिस द्वारा पीछा करने से भयभीत होकर अपहरणकर्ता बदमाश महिला को छोडकर भाग गए वहीं मण्डावरी थाना प्रभारी हरदयाल मीणा ने बताया कि अपहरण मे शामिल तीनों बदमाशों को मण्डावरी पुलिस ने सिर्फ आठ घंटे में कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया है व अपहरण मे काम ली गई बोलेरो गाडी को भी बरामद कर लिया गया है।