संवाददाता राकेश मिश्रा
रीडर टाइम्स
बांदीकुई, क्षेत्रीय विधायक जीआर खटाणा के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे कांग्रेस कमेटी बांदीकुई की और से कई कार्यक्रम किये गये| जिसमे प्रातः 9 बजे गणेश जी को लड्डुओं का भोग लगा कर विधायक खटाना की दिर्घायु की कामना की व ब्लॉक सेवा दल की और से गोशाला में गौ माताओ को गुड़ व चारा खिलाया वही उसके बाद मूकबधिर स्कूल कोलाना में बच्चों को भोजन करवाया व केक काटा| व बेसिक स्कूल में छात्र छात्राओं का फ्री मेडिकल चैकअप व दवा वितरण की गई व पाठ्य सामग्री वितरण की गई।यूथ कांग्रेस की ओर से राजकिय चिकित्सालय मे किया गया फल वितरण व वृक्षारोपण विधायक के जन्मदिन के अवसर पर यूथ कांग्रेस बांदीकुई की ओर से भी राजकीय चिकित्सालय में फल वितरण किया गया।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष तेजसिंह सिहर्रा नगर अध्यक्ष,अशोक काठ जिला संगठन महासचिव, पूरनमल शर्मा यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राहुल सबलपुरा आईटी सेल के जिला संयोजक नरेन्द्र बैंसला ,जिला महासचिव दिलीप माल, युवा नेता हिमांशु खटाना सेवादल के ब्लॉक अध्यक्ष पीयूष झालानी यूथ कांग्रेस के जिला महासचिव देशराज फोजी मनोज शर्मा डॉक्टर सुखदेव दायमा अमर सिंह महाना मुकेश माल राजेन्द्र शेखपुरा सुरेन्द्र मोराडी रूपसिंह पिलवाल विक्रम सिंह विदुडी धर्मसिंह देवतवाल निरजन दडग्स विनेश वर्मा हरसाय मेम्बर बहादूर बैरवा राजू कांच आरडी बैरवा सुरेंद्र माल विकास पोसवाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।