संवाददाता सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स
• आई एम जेनेरेशन इक्वलिटी के तहत महिलाओं ने जाने अपने अधिकार
• वर्ल्ड विजन इंडिया ने संस्थाओं के साथ आयोजित किया कार्यक्रम
लखनऊ, सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए विभिन्न योजनाएं चल रही है लेकिन समुचित जानकारी न होने के कारण कई योग्य महिलाएं उन योजनाओ से वंचित हो जाती है। इसी मुद्दे को ध्यान में रखते हुए गुरुवार को वर्ल्ड विजन इंडिया की ओर से महानगर के अकबर नगर द्वितीय में आई एम जेनेरेशन इक्वलिटी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन में क्षेत्र में रह रही महिलाओं एवं लड़कियों को उनके अधिकार एवं सरकारी योजनाओ के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप आये आशा वेलफेयर फाउंडेशन के उपाध्यक्ष बृजेन्द्र बहादुर मौर्य ने महिलाओं को यूपी कॉप एप्प पर किस तरह से कम्प्लेन दर्ज की जाए,आईजीआरएस एप का इस्तेमाल आदि सहित अन्य आपराधिक घटनाओं की शिकायत के तरीके और स्तर के बारे में जानकारी दी। साथ ही अपने साथ घटने वाली किसी भी छोटी घटना को भी नजदीकी पुलिस थाने में समुचित शिकायत करने के बारे में बताया।महिलाओं का द्वारा प्रश्न पूछने पर उसका जवाब भी दिया गया।वर्ल्ड विजन इंडिया के लखनऊ प्रबंधक स्टीव डेनियल राव ने महिलाओं को अपने बच्चियों से दोस्त की तरह व्यवहार करने का आग्रह किया ताकि यदि किसी बच्ची के साथ कुछ गलत हो रहा हो तो उसके बारे में समय रहते परिवार को जानकारी हो सके और आगे की कानूनी प्रक्रिया हो। नजदीकी थाने से सिपाही स्वरवीर एवं अशोक ने महिलाओं को 112 के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम की थीम रियलाइजिंग वीमेन राइट्स थी।अतिथि के रूप में ही आये सिटीसीएस फैमिली के अद्यक्ष मनोज कुमार ने महिलाओं को समय पड़ने पर गाय और समय बदलने पर शेरनी बनकर रहने को कहा ताकि कोई उन्हें कमजोर न समझ सके।वर्ल्ड विजन इंडिया की अकबर नगर सीडीएफ स्नेहलता धुसिया ने मेहमानों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया।अकबर नगर प्रथम की एएनएम शालिनी शुक्ला ने सुमंगला योजना,सुकन्या समृद्धि योजनाओ आदि के बारे में बताया इसी के साथ अकबर नगर द्वितीय की एएनएम नूतन राम ने माहवारी संबंधी जानकारी,अस्पताल में प्रसव करवाने पर सरकारी लाभ आदि सहित अन्य अस्पताल द्वारा प्रदत्त सुविधाओ के बारे में बताया।कार्यक्रम में अंजली फिल्म प्रोडक्शन से प्रोडक्शन इंचार्ज एवं सोशल एक्टिविस्ट अंजली पांडेय एवम सिटीसीएस से चित्रांश भी मौजूद रहे। रियलाइजिंग वीमेन राइट्स की थीम पर आधारित इस कार्यक्रम में महिलाओं को गुलाब का फूल देकर स्वागत किया गया एवं पधारे हुए सभी अतिथियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। महिलाओं के बीच मे मेहंदी प्रतियोगिता एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। समापन में सभी महिलाओं को नाश्ता वितरण किया गया।कार्यक्रम में कई आशा बहुये भी मौजूद रहीं।