संवाददाता राहुल भारद्वाज ब्यूरो हैड
रीडर टाइम्स
• पुलिस ने किया सांसद सहित उनके समर्थकों को जमानत पर रिहा
दौसा ,प्रदेश के दौसा जिले में राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल के समर्थक जयपुर में उनकी गिरफ्तारी के बाद भड़क गए। किरोड़ीलाल के समर्थकों ने जिले मे कई स्थानों पर हंगामा कर सांसद को शीघ्र रिहा करने की मांग की हालांकि बाद में राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को पुलिस द्वारा रिहा भी कर दिया गया। सांसद द्वारा रामगढ़ बांध क्षेत्र के बहाव में बने ट्री रिसोर्ट के अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर बीती रात हंगामे के बाद उन्हें पुलिस द्वारा हिरासत में ले लिया था जिन्हें सामोद थाने में रखा गया। इस प्रकरण को लेकर दौसा जिले में अनेकों जगह पर किरोड़ी समर्थकों के प्रदर्शन हुए। समर्थकों ने नांगल राजावतान क्षेत्र में टोल प्लाजा के समीप नेशनल हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया एवं सांसद को रिहा करने की मांग की। वहीं मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर भी युवा नेता दीपक सीमला व लोकेश मीणा सहित अनेकों युवाओं ने जमकर प्रदर्शन किया व डॉ किरोड़ी को रिहा करने की मांग की। इस दौरान गहलोत सरकार का पुतला भी फूंका गया । इस दौरान डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने भी एक बयान सार्वजनिक कर कहा था कि वे पुलिस थाना सामोद में धरने पर बैठ गए हैं। हमने कोई अपराध नही किया। हाईकोर्ट के आदेश है। रामगढ़ बांध बहाव क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण ना हो जबकी बहाव क्षेत्र में अवैध बने “ट्री हाउस”रिसोर्ट को खाली कराने की मांग को लेकर हमने धरना दिया था। पुलिस ने देर रात्रि मुझे कार्यकर्ताओ के साथ गिरफ्तार कर सामोद थाने में बंद कर दिया । अब मुचलके भरके जमानत ले रहे हैं, जो ठीक नही है। हम विरोध में थाना परिसर में धरने पर बैठे हैं, साथ मे चौमू विधायक श्री रामलाल जी शर्मा जी भी है। गौरतलब है कि यह वही ट्री रिसोर्ट है जहां मध्यप्रदेश के कांग्रेस खेमे के विधायकों की बड़ा बंदी की गई थी ।