रिपोर्ट :- मंजू गुप्ता , रीडर टाइम्स
लखनऊ
आज हजरत अली के जन्मदिन क़े मौके पर एक सबील का आयोजन किया गया जिसमें ठंडा रुआब्जा का शर्बत और ठंडा पानी लखनऊ वासियों को लखनऊ वासियों की तरफ से पिलाया गया जो कि पिछले चार साल से होटल क्लार्क अवध के सामने हजरत महल पार्क गेट नंबर 1 पर लगाई जाती है. हजरत अली प्रॉफिट हजरत मोहम्मद साहब के दामाद थे और उनके बाद उनके उत्तराधिकारी थे . उन्ही के जन्म दिवस की खुशी में 5 साल से लखनऊवासियों के लिए ठंडे शर्बत और पानी की सबील लगा कर प्यासों की प्यास को सेराब करते आ रहे हैं.
मशहूर सामजिक कार्यकर्ता निगहत खान कहती हैं कि हजरत अली के बारे में एक बहुत ही छोटा सा परिचय देने की कोशिश की है उन लोगो के लिए जिनको नाम तो मालूम है लेकिन दीन ए इस्लाम में उनका कार्य, उनका मर्तबा और कुर्बानियों के बारे में नहीं जानते हैं .
जिनको मालूम है उनसे बदस्ता मे मज़ेरत चाहती हूं कि ये परिचय उनको बताने के लिए नही है क्योंकि वे लोग हमसे बेहतर जानते है . मैं एक जाहिले मुतलक इंसान हूँ . मैं खुद ऐसी महान हस्ती के बारे मे रोज जानने की कोशिश करती हूँ और उनके बताए हुए अल्लाह के कानून पर चलने की कोशिश जारी है .
सच में ऐसे नेक काम आज के जहाँ में देखने को कम ही मिलते हैं.