संवाददाता विनोद गिरि
रीडर टाइम्स
बहराइच ,जनपद बहराइच के जमोग (चरदा) में सोमवार को बलदेव बाबा मंदिर के प्रांगण में पूर्व वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली मिलन व विराट कवि सम्मेलन समारोह का आयोजन हुआ।सर्वप्रथम होली मिलन समारोह व विराट कवि सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे काव्य पाठ सुन झूमे श्रोता संदीप जायसवाल जिला पंचायत सदस्य ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। मंचासीन कवियों के निशाने पर नेताओ की कार्यशैली रही। वहीं कवियों ने कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता को लेकर अपने रचनाये पढ़ी। इस मौके पर तमन्ना बहराइची, निधि शुक्ला,अशोक कादम्बरी फैजाबाद, आशुतोष श्रीवास्तव, गुलाब जायसवाल बहराइच, मनोज मिश्र ‘शीत’, जगन्नाथ जोश, संदीप अनुरागी सहित दूर दूर से आये कवियों ने काब्यपाठ कर सबको मन्त्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी व आदर्श समाज सेवा समिति संगठन मंत्री बद्रीसिंह ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित त्रिपाठी, राम कुमार पांडे शैलेंद्र मिश्रा, मनोज पाठक, वकील अहमद, पंकज जायसवाल, पंकज वर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।