संवाददाता सौरभ सैनी
रीडर टाइम्स
लखनऊ, 07 मार्च 2020,उन्नाव जिले के नवाबगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आयुष्मान भारत योजना एवं जन औषधि केन्द्र के लाभार्थियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का लाभार्थियों से सीधा संवाद सुना। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने वहां उपस्थित जनता एवं जन औषधि केन्द्र के व्यवस्थापक तथा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सकों से जानकारी ली। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जन औषधि केन्द्र के द्वारा दवा वितरण से दवाओं के मासिक खर्च में लगभग 50-70 प्रतिशत तक दाम में कमी आयी है। प्रधानमंत्री जी द्वारा गरीब कल्याण की योजनाओं में से इस योजना ने गरीबों को काफी राहत पहुंचाई है| इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अमर पाल मौर्य विधायक ब्रजेश रावत, मण्डल अध्यक्ष राजेन्द्र द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख अरूण सिंह आदि प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।