परवाह प्रकोष्ठ के माध्यम से जरूरतमन्दों को भोजन सामग्री का किया वितरण

रिपोर्ट:-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी के निर्देशन में जिला मुख्यालय पर गठित परवाह प्रकोष्ठ के माध्यम से जिले में गाड़िया लोहारों ,बागरिया ,भांड आदि घुमंतू परिवारों तथा असहाय दिहाड़ी मजदूरों को भोजन सामग्री के किट वितरण किये जा रहे है।

 

जिला रसद अधिकारी हितेश मीना को प्रकोष्ठ का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। परवाह प्रकोष्ठ में जिला रसद अधिकारी दौसा व प्रवर्तन स्टॉफ द्वारा 51000/- रुपये का नक़द योगदान व्यक्तिगत स्तर पर किया गया है। इसके अलावा अन्य अधिकारियों व भामाशाहों द्वारा भी प्रकोष्ठ में खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है। पिछले तीन दिनों में प्रकोष्ठ के माध्यम से 600 भोजन किट / पैकेट का वितरण प्रशासन द्वारा किया गया है। इसके तहत गढ़(राणोली)सिकराय, दौसा के रामकरण जोशी स्कूल के सामने, चुंगी,संस्कृत कॉलेज के आगे, सैंथल मोड़, रेलवे स्टेशन पुलिया के नीचे, वीर हनुमान मंदिर के पास,रोडवेज डीपो के सामने , सोमनाथ सब्जी मंडी के पास, सहकार भवन के पास, मोड़ा के बालाजी के पास,सेंट मेरी स्कूल के पास आदि जगहों पर निवासरत गाड़िया लोहारों, अन्य घुमंतू परिवारों व जरूरतमंद दिहाड़ी मजदूरों को भोजन किट/ पैकेट्स वितरण किये गए।

न्होंने बताया कि भोजन पैकेट्स में सूखी खाद्य सामग्री जैसे- आटा, दाल , तेल, नमक, साबुन आदि उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा सभी उपखंड स्तर पर प्रशासन द्वारा भामाशाहों के सहयोग से भोजन किट/ पैकेट्स का जरूरतमंदों को वितरण करवाया जा रहा है।