जनता को बताया मूर्ख जो मोदी जी की अपील पर देते हैं ध्यान
नमाज वादियों की गलत सोच- विनय शुक्ला
रिपोर्ट:-ब्यूरो चीफ(गोपाल द्विवेदी)
हरदोई 4 अप्रैल :- जहां एक ओर वैश्विक समस्या कोरोनावायरस को लेकर सरकार जनता की सुरक्षा के लिए विभिन्न प्रकार के तरीकों को इजाद कर रही है, 21 दिनों के लाक डाउन में सबसे बुरी हालत दिहाड़ी मजदूरों की हुई है।इसमें भी सरकार व अन्य समाजसेवी संस्थाएं भरपूर सहयोग कर रही हैं ऐसे समय पर प्रधानमंत्री मोदी की 5 अप्रैल की रात 9 बजे 9 मिनट तक जनता से आपसी दूरी बनाकर सभी लाइट को बंद कर दरवाजे, बालकनी में 9 मिनट तक दीप जलाने की अपील की है जिसे लेकर सपा जिलाध्यक्ष जीतेंद्र वर्मा ने अपनी फेसबुक वाल आईडी पर की गई बेहूदा टिप्पणी से लोग नाराज हैं। और कई तरह के उन पर आरोप लगाए जा रहे हैं।