Home Breaking News चिकित्साविभाग में लैबअसिस्टेंट पद भर्ती में अभ्यर्थियों को चयन सूची का इंतजार
चिकित्साविभाग में लैबअसिस्टेंट पद भर्ती में अभ्यर्थियों को चयन सूची का इंतजार
Apr 11, 2020
राजस्थान प्रयोगशाला सहायक संघर्ष समिति ने सीएम एवं चिकित्सा मंत्री से की लैब असिस्टेंट के 1534 पदों पर चयनित योग्य अभ्यर्थियों की सूची जारी करने की मांग
रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
जयपुर :- पूरा प्रदेश इस समय वैश्विक महामारी के संकट से जूझ रहा है वही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्ष 2018 में प्रयोगशाला सहायक के 1534 पदों पर निकाली गई भर्ती में चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रकिया अभी तक पूरी नही की गई है न ही चयनितों की सूची जारी की गई है।विभाग द्वारा निकाली गई भर्ती में चयनित योग्य अभ्यर्थियों को अपनी नियुक्ति का इंतजार है । इस वैश्विक कोरोना महामारी के प्रकोप के समय प्रदेश में हजारों संविदा कार्मिक लैब टेक्नीशियन/लैब सहायक के तौर पर अल्प वेतन में अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह किये बिना जोखिम में कार्य कर रहे हैं।इनको इस भर्ती से रोजगार की काफी उम्मीद है।इस संबंध में राजस्थान प्रयोगशाला सँघर्ष समिति के अध्यक्ष मनीष मुद्गल ने बताया कि प्रयोगशाला सहायक के तौर पर कार्यरत ये संविदाकर्मी वर्ष 2013 से ही ये मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री निशुल्क जांच योजना में संविदा पर कार्य कर रहे है। हमेशा सरकार के साथ हर परिस्थिति संकट में दे रहे नियमित कार्मिकों की तरह जिम्मेदारी से साथ दे रहे है एवम कोरोना जांच करने वाली मेडिकल टीम में सैंपलिंग लेने से लेकर टेस्टिंग तक का कार्य भी इन कार्मिको द्वारा किया जा रहा है।
ये सभी संविदा कार्मिक सभी मेडिकल कॉलेज PHC, CHC पर कार्य कर रहे है। यदि इन संविदा कार्मिको को सरकार की ओर से नियमित रोजगार मिलता है तो चिकित्सा विभाग की सेवाओं को भी मजबूती मिलेंगी ।संघर्ष समिति द्वारा सरकार से प्रयोगशाला सहायकों की सूची जारी कर सभी संविदा कार्मिको को भी सम्बल प्रदान करने की मांग की गई है