पूर्व चैयरमेन ने गरीब और बेसहारा लोगों के लिए दी राशन सामग्री
रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश मिश्रा)
दौसा :- बांदीकुई विधायक जी आर खटाना ने सोमवार को पंचायत समिति के सभागार में बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र की 3 पंचायत समिति बांदीकुई बसवा व बैजुपाडा के ग्राम विकास अधिकारियों की अलग अलग बैठक ली।
कोरोना की स्थिति को देखते हुये बैठक में सोसियल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखा गया, वही एक एक पंचायत के ग्राम विकास अधिकारियों से अपनी अपनी पंचायतों के बारे में जानकारी लेते हुये कहा कि आपने कितने कितने मास्क व सेनेटाइजर वितरण किये गये व कितने गांवो में सेनेटाइजर किया गया व जिन्हे गांव में अभी तक छिड़काव नही किया व उनमे शीघ्र छिड़काव किया जाये वही प्रत्येक ग्राम विकास अधिकारी से जानकारी ली कि कितनी खाध्य सामग्री बांटी गई व कितने ऎसे परिवार हैं जिन्हें खाने की सामग्री की आवश्यकता हैं उन्हें तुरंत राशन सामग्री उपलब्ध करवाई जाये।