बसवा में विधिक माप विज्ञान विभाग ने फ्लोर मिल पर कांटा मानकों के अनुरूप न होने पर की कार्यवाही

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
बसवा :- दौसा जिले के बसवा में खाध नागरिक एवं उपभोक्ता मामले विभाग के अधीन विधिक माप विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को एक फ्लोर मिल पर तौल कांटा सत्यापित नहीं पाए जाने पर कार्यवाही की है।विधिक माप विज्ञान विभाग के निरीक्षक(एलएमओ)शिवराम सिंह ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि बसवा में हठीला मसाला के नाम से संचालित एक फ्लोर मिल पर कांटा सत्यापित नहीं है व मानकों के अनुरूप नही है ।आटा चक्की मालिक द्वारा ग्राहकों को सही तौल से सामान वितरित नहीं किया जा रहा है।चक्की में मौजूद कांटे में गड़बड़ी है।इस पर निरीक्षक शिवराम सिंह द्वारा मौके पर जांच की गई तो चक्की पर तीन कांटे मौजूद मिले ।इनमें से एक कांटा सत्यापित था व दो कांटा सत्यापित नहीं होना पाया गया है।इस पर विभाग ने फ्लोर मिल के संचालक पर 6000 रुपये का जुर्माना किया है ।