नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर अर्पित किये पुष्प

रिपोर्ट :-संवाददाता(विरेन्द्र कुमार)
शुक्लागंज, उन्नाव :- डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूम धाम से मनाई गई। जिससे लोगों ने अम्बेडकर जी के बताये हुये रास्ते पर चलने की संकल्प लिया। इसके साथ ही सीताराम काॅलोनी, पोनी रोड, रविदास पार्क, रविदास नगर, भीम नगर में भी बाबा साहब को चित्र और प्रतिमाओं में पुष्प अर्पित किये गए।

मंगलवार को संविधान के निर्माता डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर की जयंती नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सीताराम काॅलोनी स्थित पंचशील बौद्ध बिहार में भीमराव अंबेडकर बहुजन उत्थान समित के लोगों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर अनुयायियों ने बताया कि बाबा जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 में हुआ था। शिक्षा के लिये उन्होंने कड़ा संघर्ष किया था। 1915 में एमए की डिग्री हासिल करने के बाद वह सेंडहस्र्ट काॅलेज में अर्थशास्त्र के प्रोफेसर पद पर काम किया इसके बाद वह लंदन चले गये जहां तीन तीन डिग्रियां लेकर वापस इंडिया आये। अंबेडकर जी हमेशा समाज में दबे कुचले के उत्थान के लिये प्रयासरत रहे थेे उनकी सोच व प्रयास के कारण ही समाज में दलितों की स्थिति काफी अच्छी रही। इसके साथ ही सर्वोदय नगर मोहल्ले में पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश गुप्ता गोल्डी ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और पुष्प अर्पित किये। जहां विजय पासी मौजूद रहे।