डॉक्टरों की टीम ने घर घर जाके की मरीजों चेकिंग :- हरदोई

रिपोर्ट :-संवाददाता(श्यामजी गुप्ता)
हरदोई :- शाहाबाद में घर घर जाकर की गई डॉक्टरों की टीम ने की थर्मल स्कैनिंग मोहल्ला महमद में डॉक्टर गोपाल और डॉक्टर अभिषेक ने पूरे मोहल्ले में जाकर की घर-घर जाकर की स्कैनिंग की जगह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 3 मई तक लॉक डाउन बढ़ा दिया आज लॉक डाउन टू का पहला दिन है ।

 

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी घोषणा की है की इन जिलों में संक्रमण कम रहेगा उन जिलों में लॉक डाउन में रियायते भी मिल सकती हैं इसी को देखते हुए जिलाधिकारी पुलकित खरे के निर्देश पर उप जिलाधिकारी हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे को 3 दिन के लिए पूरी तरीके से लॉक डाउन कर दिया है जिसमें सभी जरूरी चीजों की दुकानें और बैंक भी बंद कर दी गई है और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण दीक्षित ने डॉक्टरों की 20 टीमों का गठन किया है जो शाहाबाद नगर के हर मोहल्ले में घर घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग कर रही हैं और कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय भी बता रही हैं।