रिपोर्ट :-ब्यूरो चीफ(गोपाल द्विवेदी)
हरदोई :- सोच फाउंडेशन ने भूखा न सोये कोई मुहिम के तहत लॉक डाउन के 26वें दिन भी स्वच्छ वातावरण में भोजन तैयार करवाकर तथा पैकेट बनवाकर असहाय व जरूरत मन्दो को प्रशासन द्वारा नियुक्त प्रभारी की देखरेख में पहुँचाया गया । 100 पैकेट चंदी पुरवा, 50 पैकेट काशीराम कालोनी, 100 पैकेट कन्हई पुरवा, 100 पैकेट कृष्ण नगरिया, 100 पैकेट चर्च, सुभाष नगर , 100 पैकेट सुगर मिल कालोनी , 150 पैकेट लखनऊ चुंगी तथा जिला चिकित्सालय समेत कुल 700 लंच पैकेट तथा मास्क के साथ बंटवाए