रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- जिले के उपखंड रामगढ़ पचवारा की नवगठित ग्राम पंचायत जगनेर तुर्कान मे सोडियम हाइपोक्लोराइट से ग्राम पंचायत क्षेत्र को सेनीटाइज किया गया। यह सैनेटाइजर कार्य पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामकिशन मीणा व राकेश मीणा द्वारा करवाया गया ।