रिपोर्ट :- आशीष गुप्ता , रीडर टाइम्स
हरदोई। 6 अप्रैल जिले में भीड़ ने थप्पड़ों से इन्साफ करते हुए जिला अस्पताल में एक जेबकतरे की जमकर पिटाई कर दी। यह जेबकतरा अस्पताल में मौजूद मरीजों और तीमारदारों को अपना शिकार बनाता था। दरअसल यह जेबकतरा जिला अस्पताल में इलाज के लिए आए मरीज अथवा उनके तीमारदारों की जेब काटने का काम करते हैं।
पकड़े जाने पर वहां मौजूद भीड़ ने एक जेबकतरे को पकड़कर मौके पर ही इंसाफ दे दिया और इनकी जमकर थप्पड़ जमाते हुए पिटाई कर दी और साथ ही इन्हें पुलिस के भी हवाले कर दिया है। हंगामा उस वक़्त बढ़ गया, जब जिला अस्पताल में भीड़ ने एक जेबकतरे को रंगे हाथों पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। हंगामे को बढ़ता देख मौके पर पहुंची पुलिस ने जेबकतरे को हिरासत में ले लिया , लेकिन उससे पहले भीड़ ने ही मौके पर इंसाफ करते हुए जेबकतरे को जमकर पीट दिया। भीड़ के बीच में पकड़े गए जेबकतरे पर आरोप है कि इसने इलाज के लिए आए एक मरीज की जेब से एक हजार रूपये पार कर दिए थे। एएसपी ज्ञानंजय सिंह ने मामले में कार्यवाही करने की बात कही है।