रेडक्रोस सोसाइटी हरदोई ने शुरू की सामुदायिक रसोई

                                                  भूखों व राहगीरों को खिलाया खाना व बांटे लंच पैकेट

                 पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर ने भी मौके पर बढ़ाया सबका उत्साह व दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासन

रिपोर्ट :-ब्यूरो चीफ(गोपाल द्विवेदी)
हरदोई :- वैश्विक ख्याति प्राप्त संस्था भारतीय रेडक्रास सोसायटी की हरदोई शाखा वैसे तो कोरोना महामारी के दौरान लगातार जन सामान्य की मदद व सेवा करने में जुटी रही है जिसमें लगातार लोगों को मास्क व सैनिटाइजर बांटना तथा राशन सामग्री व भोजन बांटना भी शामिल रहा है |

 

आज से जरूरतमंद लोगों के लिए संस्था ने रोडवेज बस स्टैंड स्थित शाखा कार्यालय में सामुदायिक रसोई भी प्रारंभ कर दी है जहां भूखों को खाना खिलाने के साथ साथ उनको मास्क व सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराया जा रहा है |

 

शाखा के वालंटियर्स की मदद से सोशल डिस्टेंस का पूर्ण रूप से पालन करने के साथ साथ लोगों को इसका पालन करने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है |

 

वालंटियर्स के द्वारा जरूरतमंदों को खाने के पैकेट भी पहुंचाए जा रहे है।

 

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष सुखसागर मिश्रा मधुर जो कि रेडक्रास प्रबंध कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य भी है, ने आकर सभी सदस्यों व वालंटियर्स का इस पुनीत कार्य के लिए उत्साहवर्धन किया व हर संभव सहायता देने का भी आश्वासन दिया।

 

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहयोग सेवाएं देने के लिए उपसभापति नरेश गोयल, सचिव आलोक श्रीवास्तव के साथ साथ अनिल श्रीवास्तव, करुणा शंकर द्विवेदी, अखिलेश सिंह सिकरवार, अभिषेक गुप्ता, नीरज सिंह सोमवंशी, मनीष श्रीवास्तव, अलोकिता, ऋषभ आदि उपस्थित रहे