रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
दौसा :- आज देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया कोरोनावायरस संक्रमण की चपेट में बुरी तरह आ चुकी है और इस बीमारी से लड़ने का एकमात्र उपाय बचाव ही है और देशवासी आपस में विभिन्न प्रकार की एक दूसरे को मदद कर रहे हैं। इसी कड़ी में दौसा शहर की गायत्री नगर निवासी निर्मल कुमार विजयवर्गीय की धर्मपत्नी सरोज विजयवर्गीय ने हाथों में थामी सिलाई मशीन और शुरू की अनूठी पहल और लॉक डाउन की पालना करते हुए घर पर ही बना रही हैं फेस मास्क । पिछले 10 दिनों से गरीब बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को घर पर ही सिलाई मशीन से तैयार किए गए कपड़े के मास्क उपलब्ध करवा रही हैं ।