रिपोर्ट :-रिपोर्टर(लोकेश कुमार सैनी)
मण्डावर :- कोरोना हेल्पलाइन ग्रुप निर्गुण दरबार मंडावर के द्वारा दिनाँक 26 मार्च 2020 से लगातार लॉकडाउन के दौरान स्थानीय जनसहयोग से दिन रात एक कर जरूरतमन्दो ,गरीबों के सहायतार्थ चलाए गए अभियान को शनिवार दिनांक 25अप्रेल 2020 को एक माह पूरा हो जाने पर निर्गुण दरबार मंदिर महंत श्री सरजू दास जी महाराज ने उन सभी भामाशाह, सहयोगी व समर्थकों को हृदय की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया है ।इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने मानव सेवा के लिए अपना तन मन और धन लगाकर इस अभियान को सफल बनाया है उंन्हे वह बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित करते है ।