पुलिस आयुक्तालय जयपुर की शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही,अवैध शराब के साथ 3 गिरफ्तार,

                   03 कार्टून देसी शराब एवं 30 लीटर हथकढ़ शराब बरामद किए गए जप्त व एक स्कूटी भी जब्त

रिपोर्ट :-वरिष्ठ संवाददाता(हर्षवर्धन शर्मा)
जयपुर :- लॉकडाउन के दौरान जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही जारी है।पुलिस आयुक्त, जयपुर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि जयपुर शहर में कोरोनावायरस से रोकथाम हेतु घोषित लॉक डाउन के दौरान शराब ठेके बंद होने के कारण शहर में शराब तस्करी की रोकथाम हेतु सतत निगरानी एवं अवैध शराब की विरुद्ध पुख्ता कार्यवाही हेतु अशोक कुमार गुप्ता अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, प्रथम योगेश यादव, पुलिस उपायुक्त (अपराध) एवं संबंधित पुलिस उपायुक्त के निकट सुपर विजन में सीएसटी आयुक्तालय जयपुर एवं विभिन्न थानों की टीमों का गठन किया गया है।

 

इसी क्रम में पुलिस ने गुरुवार दिनांक 23/ 04/ 2020 को विमल सिंह अतिरिक्त पुलिस आयुक्त के निर्देशन में लखन सिंह खटाना, सुरेश यादव पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया। कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री व तस्करी करने वालों द्वारा शराब का स्टॉक कर अवैध रूप से शराब को दोगूने व चौगुने दामों में बीते जाने ऑनलाइन शराब की सप्लाई करने की सूचना पर सीएसटी आयुक्तालय जयपुर द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर, जवाहर नगर व खो नागोरियान में कार्यवाही करते हुए 03 कार्टून देसी शराब, 30 लीटर हथकढ़ शराब व एक स्कूटी को जब्त किया जाकर 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।

 

दिनांक 23/ 04 /2020 को पुलिस थाना जवाहर नगर जयपुर इलाके में अविनाश पुत्र श्री श्याम कुमार जाति सांसी उम्र 26 साल निवासी कच्ची बस्ती क्रेशर झालाना डूंगरी पुलिस थाना जवाहरनगर जयपुर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया व उसके कब्जे से 20 लीटर हथकढ़ शराब बरामद की ।

पुलिस ने दिनांक 23/ 04/ 2020 को ही पुलिस थाना खो नागोरियान जयपुर इलाके में मोहन सिंह पुत्र प्रभु दयाल जाति बैरवा हाल निवासी 3 सेक्टर खो नागोरियान को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे 03 पेटी देसी शराब बरामद की गई।

 

इसके अलवा पुलिस ने दिनांक 22 /04/2020 को पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर, जयपुर इलाके में दीपक पुत्र ताराचंद जाति सांसी उम्र 24 साल निवासी ट्रांसपोर्ट नगर आमागढ़ कच्ची बस्ती पुलिस थाना ट्रांसपोर्ट नगर जयपुर को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से 10 लीटर हथकढ़ शराब व 01 स्कूटी बरामद की गई।

 

उपरोक्त सभी के खिलाफ केंद्र व राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम हेतु जारी लॉक डाउन व धारा 144 सीआरपीसी व आपदा प्रबंधन अधिनियम लागू होने के बाद भी अवैध शराब की बिक्री करने पर आबकारी अधिनियम, आईपीसी व डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत दर्ज प्रकरण में यह कार्यवाही की जा रही है।

 

पुलिस आयुक्त ने बताया कि सी एस टी टीम द्वारा जयपुर शहर में लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री वह तस्करी करने वालों के विरुद्ध 11वीं कार्यवाही है। अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।