Home Breaking News चैंपियन एसोसिएशन ने सैकड़ो जरूरतमंदों को पहुँचाई राहत सामग्री,लोगो ने की सराहना
चैंपियन एसोसिएशन ने सैकड़ो जरूरतमंदों को पहुँचाई राहत सामग्री,लोगो ने की सराहना
Apr 27, 2020
लॉक डाउन में 28 दिनो से लगातार चल रहा है सेवा का अभियान
रिपोर्ट :-संवाददाता(श्यामजी गुप्ता)
शाहाबाद :- आज इस संकट की घड़ी में जगह जगह समाजसेवी लोग मदद को आगे आ रहे है।समाजसेवी संस्था चैंपियन एसोसिएशन फॉर आइडियल मूवमेंट्स के कार्यकर्ता लगातार समाजसेवा अभियान के चलते 28 दिनों से लगातार राहत सामग्री के पैकेटों का वितरण कर रहे है।कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन के एलान से कई लोगों को खाने-पीने की बड़ी दिक्कत हो गई है।कामकाज बंद होने से कई रोजाना कमाने वाले लोगों की कमाई बंद हो गई है।इसके चलते उनके पास खाने के लिए भी पैसे नहीं है।ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए चैंपियन एसोसिएशन फार आइडियल मूवमेंट्स के कार्यकर्ताओं ने सेवा का संकल्प लेकर उनको राहत सामग्री वितरण का पुनीत कार्य जारी है।संस्था के सदस्यों ने बताया कि गरीब,निर्धन, कमजोर,असहाय,पीड़ित तथा जरूरतमंद परिवारों को मदद के लिये रोजाना राहत पैकेटों का वितरण उनकी पहचान छुपा कर ही किया जाता है।सेवा के क्रम में रोजाना 20 से 25 लोगो को यह मदद पहुचाई जाती है।निर्धन,कमजोर,पीड़ित व असहाय लोग भूखा न रहे इसके लिए वो लगातार राहत सामग्री का वितरण कर रहे है।संस्था के लोग इस कार्य को सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखकर वितरण के साथ कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक भी कर रहे है। इस महामारी से बचने के लिए घर में रहने व सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के अलावा लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों से आग्रह भी कर रहे है।इस अभियान में संस्थापक डॉ अमित पाठक,अध्यक्ष डॉ शारिक परवेज,व्यवस्थापक आलोक पाठक,महामंत्री राजीव बाजपेई,आदित्य तिवारी,डॉ शुएब,धर्मवीर यादव,पवन रस्तोगी,अनुपम बाजपेई,अफजाल,मनीष रस्तोगी,कृष्ण कुमार,सोनू अवस्थी,तौहीद,नीरज नरूला आदि जरुरतमंदो तक रोजाना मदद पहुँचाने में अपने संकल्प को पूरा करने में पूरे मनोयोग से जुटे है।