राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या हुई 2335,जयपुर में कुल संक्रमितो का आंकड़ा हुआ 858

              कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की भी हुईं मौत जिन्हे 27 अप्रैल को करवाया था अस्पताल में ।

                      कोरोना की जांच में तेजी लाने के लिए अब एसएसएल की मशीनों को भी उतारा गया

रिपोर्ट :-ब्यूरो हेड(राहुल भारद्वाज)
जयपुर :- राजस्थान में कोरोना संक्रमण का कहर लगातार जारी है।नियमित रूप से रोक नए-नए केस सामने आ रहे हैं। मंगलवार को भी राज्य में 73 नए पॉजिटिव मिले है जिसमें कोटा में 19, जयपुर में 23, जोधपुर में 14, अजमेर में 11, टोंक में 3, धौलपुर में 2 और सीकर में 1 संक्रमित मिला। जिसके बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2335 पहुंच गया। वहीं कोटा में एक 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति की मौत भी हो गई। जिन्हे 27 अप्रैल को भी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

 

इससे पहले सोमवार को 7 नए पॉजिटिव केस सामने आए। जिसमें जयपुर में  25, झालावाड़ में 10, टोंक में 8, जोधपुर में 11, चित्तौड़गढ़ में 7, कोटा में 7, नागौर में 3, भीलवाड़ा में 2, उदयपुर,पाली, अजमेर और जैसलमेर में 1-1 केस सामने आया। जिसके बाद कुल आंकड़ा 2262 पहंच गया।  वहीं कुल 9 लोगों की मौत हुई। जिसमें जयपुर में 6, भरतपुर, जोधपुर और कोटा में एक-एक मौत हुई।

 

राजस्थान में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमितजयपुर में,प्रदेश का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना राजधानी जयपुर :-

प्रदेश में संक्रमण के सबसे ज्यादा केस जयपुर में हैं। यहां 858 (2 इटली के नागरिक) संक्रमित हैं। इसके अलावा जोधपुर में 436 (इसमें 47 ईरान से आए), कोटा में 184, अजमेर में 135, टोंक में 126, भरतपुर में 110, नागौर में 116, बांसवाड़ा में 62, जैसलमेर में 49 (इसमें 14 ईरान से आए), झुंझुनूं में 42, झालावाड़ में 40, बीकानेर में 37, भीलवाड़ा में 35 मरीज मिले हैं। उधर, दौसा में 21, चूरू में 14, हनुमानगढ़ में 11, सवाईमाधोपुर में 8, चित्तौड़गढ़ में 8, अलवर में 7, डूंगरपुर में 6, सीकर में 6, उदयपुर में 6, धौलपुर में 7, करौली में 3, पाली में 3, बाड़मेर और प्रतापगढ़ में 2-2 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। वहीं राजसमंद में 1 संक्रमित मिला है।

 

प्रदेश में अब तक 51 लोगों की हो चुकी है मौत :-

राजस्थान में कोरोना से अब तक 51 लोगों की मौत हुई है। इनमें पांच कोटा, दो भीलवाड़ा, 29 जयपुर (जिसमें दो यूपी से), पांच जोधपुर, दो सीकर, दो भरतपुर, एक अलवर, एक बीकानेर, एक नागौर और एक टोंक  में हो चुकी है।
अप्रैल के वेतन में मिलने वाले 15 दिन के लीव एनकैशमेंट पर रोक

 

एफएसएल ने सौंपी एसएमएस हॉस्पिटल को दी 2 मशीनें, एक घंटे में की जाएगी 96 जांचें :-

कोरोना की जांच में तेजी लाने के लिए अब एसएसएल की मशीनों को भी उतार दिया गया है। डीएनए व आरएनए को आइसोलेट करने वाली ये दो न्यूक्लिक एसिड एक्सट्रैक्टर सवाई मानसिंह अस्पताल को सौंप दी गई है। जहां कोरोना मरीजों के सैंपल की जांच की जा रही है। मशीनें लेटेस्ट वर्जन वाली हैं। इनके जरिए एक मशीन से बार में एक साथ 48 सैंपल की जांच की जा सकती है। यही नहीं एफएसएल में दो और मशीनों के सॉफ्टवेयर में बदलाव किया जा रहा है। ताकि, वे भी एसएमएस को दी जा सकें।