Home Breaking News प्राकृतिक आपदा में पशु पक्षियों की पीड़ा को समझना मानवता का पहला धर्म :अनुराग सेवा संस्थान
प्राकृतिक आपदा में पशु पक्षियों की पीड़ा को समझना मानवता का पहला धर्म :अनुराग सेवा संस्थान
May 02, 2020
बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डे बांधकर मनाया मजदूर दिवस
रिपोर्ट :-संवाददाता(राकेश शर्मा)
लालसोट :- कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से आज जहां मानव समाज ग्रस्त हो रहा है जिनके सामने रोजी-रोटी की समस्या खड़ी हो गई है । वही बेजुबान पशु पक्षी भी इस समस्या से पूरी तरह चपेट में आ चुके हैं। दाना पानी की व्यवस्था नहीं होने से पशु पक्षी अकाल मृत्यु के ग्रास बन रहे हैं ।इनकी दुर्दशा को मध्य नजर रखते हुऐ। लालसोट नगरपालिका क्षेत्र में संचालित अनुराग सेवा संस्थान द्वारा शुक्रवार को बेजुबानों पक्षियों के लिए परिण्डे बांधकर बेजुबान पक्षियों के लिए परिण्डो मे पानी भरने की जिम्मेदारी ली।इस दौरान अनुराग सेवा संस्थान के कार्यकर्ताओं ने मजदूर दिवस के अवसर पर वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन के चलते बेरोजगार मजदूरों के बीच जाकर मजदूर दिवस मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान द्वारा संचालित परिंडा अभियान के अन्तर्गत मजदूरों से बेजुबान परिंदों के लिए भीषण गर्मी में पेयजल सुलभ करवाने के लिए नियमित पानी भरने के संकल्प के साथ परिंडे लगवाए गए। सूखी रसद सामग्री , भोजन के पैकिट व मास्क तथा छोटे बालकों को बिस्कुट के पैकिट आदि वितरित किए गए।अनुराग सेवा संस्थान के सचिव श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि संस्थान द्वारा लॉक डाउन के चलते पिछले 38 दिनों से लगातार दिहाडी मजदूरों एवं जरुरतमंदों को भोजन के पैकिट व सूखी रसद सामग्री भी वितरित की जा रही है। शर्मा ने कहा कि पक्षियों का जीवन हमारे लिए अति आवश्यक है। साथ ही पक्षियों के संरक्षण, भीषण गर्मी में पेयजल , दाना पानी की व्यवस्था करना हम सभी का धर्म है। पक्षी पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करते हैं । पक्षियों के द्वारा बीज खाते समय अलग अलग जगहों पर बीजों के गिराने से नये पेड का उदय होता है ।बेजुबान पक्षियों का संरक्षण करना हमारा नैतिक कर्तव्य होने के साथ एक पुन्य का काम भी है ।पक्षी हमारे पर्यावरण के अभिन्न अंग है। जिससे आने वाली पीढ़ियों को देखने के लिए यह पक्षी बच सके ।
इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष महेश सोनी ,सचिव श्याम सुंदर शर्मा , राजेन्द्र डोब , अशोक जमात , मनीष जोशी , मुकेश डोब ,सियाराम शर्मा सहित कई लोग उपस्थित रहे।