स्काउट गाइड ने गांधी के माध्यम से घर में रहने की अपील एवं कृषि उपज मंडी के पास बनाई रंगोली
स्काउट द्वारा बनाए गए गांधी के द्वारा पुलिसकर्मियों पर की गई पुष्पवर्षा एवं स्काउट ने किया सेल्यूट
रिपोर्ट :-संवाददाता(विशाल शर्मा)
भीलवाड़ा :- राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुभाष नगर में संचालित स्काउट इको क्लब द्वारा कृषि उपज मंडी के पास स्काउट गाइड ने गांधी का संदेश लेकर एवं महात्मा गांधी का रूप धारण कर वहां पर रंगोली बनाई एवं भीलवाड़ा शहर वासियों से घर में रहने की अपील की । स्काउट गाइड द्वारा गांधी का रूप धारण किए स्काउट ने पुलिस प्रशासन पर फूल बरसाए और सेल्यूट किया और यह बताया कि पुलिस प्रशासन इतनी मुस्तैदी से इस भयंकर गर्मी के बीच एवं इस महामारी के बीच अपने जीवन को दांव पर लगाते हुए कार्य कर रहे है वह सराहनीय है एवं स्काउट गाइड ने अपने स्काउट चिन्ह से उन्ह सेल्यूट कर धन्यवाद ज्ञापित किया एवं गांधी द्वारा यह संदेश दिया गया कि हमें एक साथ रहना है घर में रहना है परिवार के साथ समय बिताना है ।इस दौरान स्काउट गाइड स्थानीय संघ भीलवाड़ा सचिव प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि स्काउट गाइड 500 इको क्लब के स्काउट अपने अपने क्षेत्र में सेवाएं दे रहे हैं एवं ऐसे ही निरंतर रूप से सेवा देते रहेंगे