संवाददाता पंकज यादव
रीडर टाइम्स
जौनपुर, कोरोना वायरस के रूप में फैली वैश्विक महामारी से लोगों के सामने आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है l जरूरतमंदों की आवश्यकताओं को देखते हुए समाजसेवी संगठनों के साथ साथ शिक्षक संगठनों ने भी केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग किया है l जिलाधिकारी जौनपुर एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर के आवाहन पर जनपद के प्रत्येक विकासखंड के परिषदीय शिक्षक स्वेच्छा से आगे आकर सामूहिक रूप से कोविड-19 रूप में फैली बैश्विक महामारी की लड़ाई में बढ़ चढ़ हिस्सा ले रहे हैं l
इसी क्रम में खंड शिक्षा अधिकारी मुफ्तीगंज संजय कुमार यादव जी के कुशल निर्देशन में ब्लॉक मुफ्तीगंज के अध्यक्ष राम दुलार यादव एवं सतीश पाठक के आवाहन पर ब्लॉक के सभी शिक्षक ने स्वेच्छा अनुसार मदद के लिए आगे आये l सभी के सहयोग से लगभग 64 कुंतल खाद्यान जिसमें 50 कुंतल गेहूं का आटा, 11 कुंतल चीनी, 2 कुंतल नमक, और 180 बोतल सरसों का तेल, गरीब /असहाय परिवारों /नागरिकों के सहायतार्थ राहत सामग्री के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी और खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव की उपस्थिति में सभी शिक्षकों द्वारा जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया गया l ज्ञात रहे कि इससे पहले सभी शिक्षक सामूहिक रूप से 1 दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने के अतिरिक्त बड़े पैमाने पर सभी शिक्षकों ने व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री केयर फंड एवं रेडक्रास के फंड में बढ़-चढ़कर दान दिया है l इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश सिंह, राजकुमार यादव, दिनेश कुमार, संजय सिंह सागर, डॉo सिद्धार्थ सिंह, प्यारेलाल, रामकृपाल यादव, आशीष सिंह, रवि सिंह, रघुराज यादव, चंचल सिंह, राम सिंह राव, शशांक दुबे, मिथिलेश सिंह, राधेश्याम, अखिलेश सरोज, रमेश सिंह रामा और शशि राय समेत मुफ्तीगंज विकासखंड के तमाम शिक्षक मौजूद थे l