ब्यूरो हैड राहुल भारद्वाज
रीडर टाइम्स
जयपुर , मंगलवार को श्री शोलेश्वर विकास समिति एवं विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वावधान में जयपुर शहर के सुमेर नगर मानसरोवर में जगह -जगह पक्षियों के लिए परींडे लगाएँ गये। विप्र फाउण्डेशन युवा प्रकोष्ठ के रविकांत शर्मा ने बताया कि कोरोना काल में ज़रूरतमंदों की सहायता के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी पानी उपलब्ध कराया जाना आवश्यक है।इसके लिए उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक तरीके से बेजुबां पक्षियों को गर्मी से निजात पाने के लिए पानी के परिंडे लगाए है ।रविकांत शर्मा ने बताया कि इससे पहले पिछले कई दिनों तक जरूरत मंद के लिए भोजन सामाग्री वितरण और निशुल्क मास्क वितरण का सेवाकार्य उनके द्वारा किया गया है ।शर्मा ने कहा कि सेवा-कार्य स्थानीय स्तर पर यथा स्थान रह कर भी सरकार की गाइड लाइन्स और लोकडाउन का पालन करते हुए सावधानी पूर्वक तरीके से जरूरतमंद की सेवा का कार्य किया जा सकता है। इस मौके पर विकास समिति के कृष्ण कुमार शर्मा,शिवराज सिंह,सुनील शर्मा,राजेश शर्मा आदी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।