प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिये बुद्ध पूर्णिमा का सम्बोधन,

 

शिखा गौड़ डेस्क रीडर टाइम्स

लखनऊ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कह की कोरोना जैसे महामारी से पूरा विश्व त्रस्त हो चूका का हैं उन्होंने बुद्ध जी की तारीफ करते हुए कह की बुद्ध जी समाज में बहुत सी बुराईयो को खत्म किया हैं बुद्ध जी ने समाज की सेवा करने की सिख दिया हैं आज जिस संकट से हम गुजर रहे हैं इसमें बुद्ध जी की सिख भी शामिल हैं हम सब को एक जुट होकर कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को जड़ से खत्म करना हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस से लड़ रहे वारियर्स की तारीफ करते हुए उनका धन्यवाद किया बुद्ध जी ने भारत की संस्कृति को समृद्ध किया हैं बुद्ध जी का उपदेश था की स्वंय सत्य और धर्म रह पर चलो व् दुसरो को भी जागरूक करो मोदी जी ने बुद्ध पूर्णिमा का सम्बोधन करते हुए कह की भारत आज प्रत्येक देशवासियो के लिए कठिन संघर्ष कर रहा हैं हर एक देशवासी अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभा रहा हैं भारत को इस संकट परिस्थति को खत्म करने के लिए हर व्यक्ति देश के हित में अपना योगदान दे रहा हैं जिस तरह से बुद्ध जी का उपदेश था की हम सब एक जुट होकर भारत देश को उन्नति की ऊंचाई तक ले जाए वैसे ही कोरोना जैसे महामारी को खत्म करने के में हम सब एक होकर इसे जड़ से खत्म करेंगे जिससे हमारा देश उन्नति की रह पर फिर से मजबूत हो जाए गए भारत की प्रगति ही देश की प्रगति में सहायक हैं