संवाददाता राकेश शर्मा
रीडर टाइम्स
• 21000 रुपये का चैक उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री सहायता कोष में सौपा
लालसोट , लालसोट उपखण्ड मुख्यालय पर गुरुवार को लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन के द्वारा सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों (कोरोना योद्धाओं ) का पंचायत समिति सभागार में सम्मान किया गया जिनमें पीसीसी सचिव कमल कुमार मीणा, लालसोट उपखण्ड अधिकारी एसडीएम जगदीश प्रसाद गुर्जर, जिला औषधि अधिकारी रामकेश मीणा ,लालसोट तहसीलदार बद्रीनारायण मीणा, नायब तहसीलदार , विकास अधिकारी योगेश कुमार मीणा, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण माली, नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नवरत्न शर्मा,विधुत विभाग एईएन सी.एल. सैनी,ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. धीरज शर्मा , डॉ.हरिनारायण मीणा, डॉ. अनिल श्रीवास्तव ,डॉ.प्रमोद जैन ,डॉ.पीसी गुप्ता,डॉ. राजकुमार सेहरा, डॉ उमाशंकर मीणा, डॉ. अभिजीत आशिका, एसएसओ मोनिका मीटवॉल,मीडियाकर्मी कमलेश आशिका, कमलेश त्रिवेदी,राकेश शर्मा, मनोज जोशी,यंशवत जोशी,समाजसेवी रामअवतारजोरवाल सहित अन्य सभी अधिकारियों का माला एवं दुपट्टा भेंट कर सम्मान किया। इस दौरान लालसोट केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज कुमार दुसाद ,उपाध्यक्ष गिर्राज प्रसाद सैनी, कोषाध्यक्ष आशीष कुमार जैन, जिला प्रतिनिधि घासी लाल सैनी, रामकेश सैनी, जयराम सैनी, बत्तीलाल सैनी,कमलेश तिवाड़ी,सहित समस्त दवा विक्रेता मौजूद रहे।वहीं दवा विक्रेताओं ने कोरोनो मुख्यमंत्री सहायता कोष के लिए 21000 रुपये की सहायता राशि का चैक भी उपखण्ड अधिकारी जेपी गुर्जर को सौपा एवं कोरोनो से बचाव के लिए सेनेटाइजर व मास्क ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को सौपे।